Tuesday, April 29, 2025
Homeव्यापारपाकिस्तान-बांग्लादेश पर Donald Trump की गाज, भारत से ज्यादा इन पर लगा...

पाकिस्तान-बांग्लादेश पर Donald Trump की गाज, भारत से ज्यादा इन पर लगा दिया टैरिफ..

Business News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जनवरी में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे हैं. 2 अप्रैल, 2025 को दुनिया के तमाम देशों पर जवाबी शुल्क लगाने के साथ ही वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. अमेरिकी उत्पादों के आयात पर लगाए जाने वाले हाई टैरिफ के जवाब में यह कार्रवाई की गई है. रेसिप्रोकल टैरिफ को एक तरह से एक ऐसी ट्रेड पॉलिसी मान सकते हैं, जिसमें एक देश दूसरे देश के व्यापार प्रतिबंधों का मुकाबला करने के लिए टैरिफ को बढ़ा देता है.

ट्रंप ने भारत सहित 60 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाया है. इसके पीछे अनफेयर ट्रेड पॉलिसी का हवाला दिया गया है. भारतीय निर्यात को भी नौ अप्रैल से ट्रंप के 27 परसेंट जवाबी शुल्क का सामना करना होगा. ट्रंप का कहना है कि भारत पर डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है.

व्हाइट हाउस के मुताबिक़, भारत अमेरिका पर 52 परसेंट टैरिफ लगाता है. हालांकि, विदेश में बनी कारों और ऑटो पार्ट्स को ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखा गया है, जिन पर पहले से 25 परसेंट टैरिफ लगा हुआ है. इसके अलावा, कॉपर, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर, मिनरल्स और कई एनर्जी प्रोडक्ट्स पर भी छूट है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments