पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के कथौली स्थित मोड़ पर बाइक से नियंत्रण खो के चलते सड़क पर गिरे बाइक चला रहे किशोर की मौत हो गई उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बीती रात 12 बजे के लगभग बताई जाती है।
बताते हैं कि फूलपुर के समोगरा निवासी स्व0 गब्बर सोनकर का 14 वर्षीय पुत्र आजाद सोनकर सोमवार बहन की शादी का कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार के लिए निकला। लेकिन बाजार न जाकर अपने मौसी के लड़के ऋषभ उर्फ कल्लू सोनकर 15 वर्ष निवासी कालीचबाद जौनपुर के साथ बाबतपुर सिसवा चला गया।
वहां से वापस घर लौट रहा था कि कथौली मोड़ के समीप उसकी अपाचे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हेलमेट न लगाने के कारण आजाद के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वही मौसी के लड़के का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर से रेफर कर जौनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताते है कि वह 3 बहनों में सबसे छोटा भाई था और उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। सोमवार को उसके बड़ी बहन की शादी थी और लोग उसी में व्यस्त थे। लेकिन अचानक उक्त घटना होने से पूरा माहौल शोक में बदल गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।