छेड़खानी के आरोपी ने लिया खाैफनाक बदला, युवती के घर घुसकर की मारपीट, एक की मौत, 3 जख्मी, पुलिस कार्रवाई में जुटी

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछऊर गांव में बीती रात छेड़खानी को लेकर विवाद हो गया। लोगों ने सभी को समझाकर मामले को शांत कराया। कुछ देर बाद छेड़खानी का आरोपी युवक कुछ लोगों के साथ लड़की पक्ष के घर घुस गया और परिवार के सदस्यों को मारने-पीटने लगा। इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिजन ने 5 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ तथा कार्रवाई में जुटी है।
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बछऊर गांव में कल रात गांव निवासी एक युवक रमेश के घर घुस गया। वह घर की लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा। लोगों ने जब देखा तो दोनों में विवाद होने लगा। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया। लेकिन यह बात छेड़खानी कर रहे युवक विजय को नागवार गुजरी। रात को वह अपने पिता और कुछ दोस्तों के साथ रमेश के घर में घुस गया। उन लोगों ने पूरे परिवार को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रीना देवी, गुंजा तथा अंकित घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

More From Author

अंबेडकर जी का महापरीर्निवाण दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बीआईएस की टीम ने सराफा कारोबारियों के घर मारा छापा, हॉलमार्किंग मशीन को किया जब्त सोने के आभूषणों पर नकली लगाते थे हॉलमार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *