मंडलीय/जिला चिकित्सालय में तैनात होमगार्ड की तबियत बिगड़ी, स्टेचर ना मिलने पर साथियों ने टांगकर इमरजेंसी में पहुंचाया

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आज़मगढ़ का मंडलीय जिला चिकित्सालय आये दिन अपने नित्य नए कारनामों और दुर्व्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों में बना रहता है। जहां आज इसी चिकित्सालय में तैनात होमगार्ड की अचानक तबियत बिगड़ जाने से वह गिर गया, वहीं स्टेचर ना मिलने पर साथ काम कर रहे अन्य होमगार्ड साथियों ने उसे टांगकर इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल में आम जनमानस के लिए कितनी दुर्व्यवस्था है।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही की एक घटना हुए जहां मंडलीय/जिला चिकित्सालय में इलाज और मुआयना करने आए एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को चिकित्सालय में तैनात भूतपूर्व सैनिक जो सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाये गये हैं, उनके सामने एक व्यक्ति की बेरहमी से दूसरे पक्ष के लोगों ने मार मारकर अधमरा कर दिया। जिसकी कुछ दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड तमाशाबिन होकर खड़े रहे। आये दिन अस्पताल अपने नित्य नए कारनामों की वजह से सुर्खियां बटोरते रहता है। इसी क्रम में आज ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की तबीयत खराब हो जाने पर साथियों द्वारा स्टेकर ना मिलने पर टांगकर उसे इमरजेंसी में इलाज के लिए ले जाया गया। जबकि अस्पतालों के लिए सरकार द्वारा लाखों करोड़ों का बजट आता है जो अस्पताल के सुविधा मय बनाने के लिए और मरीजों के हित के लिए खर्च करने के लिए आता है।

More From Author

चोलापुर में दो भाइयों पर जानलेवा हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल, मुकदमा हुआ दर्ज

महिला के ऊपर स्प्रे छिड़क के किया लाखो की चोरी, स्प्रे गैंग से लोगो मे भय का माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *