वाराणसी/संसद वाणी : संत सतुआ बाबा आश्रम पर कल से बृहद शिव कथा का आयोजन है जिसमें आश्रम से गंगा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाकर दर्शनार्थियों एवं आये हुए सभी कथा में सम्मिलित भक्त जनों आस पास के लोगों को स्वच्छता जागरुकता हेतु प्रेरित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि 95बटालियन के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुरकार थे, अगुवाई सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए दुकान दारो, आस पास की सम्मानित जनता से भी स्वच्छता कराते हुए सभी से अनुरोध किया गन्दगी न फैलाएं कूड़े कचरे को कूड़ेदान में ही डाले सौच वगैरह की समुचित व्यवस्था है वहीं जाकर नित्य कृया करें, यह बहुत ही पवित्र स्थल है इसे गन्दा नकरे मां गंगा को भी स्वच्छ रखें, जिससे पतित पावनी मां गंगा सभी का कल्याण करें, पूज्य संत सतुआ बाबा ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सभी दर्शनार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे थे।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने व्यवस्था की पूरी जानकारी ली इसमें मुख्य रूप से 95 बटालियन सीआरपीएफ की पूरी टीम, नगर निगम की अपर्णा बाजपेई इंस्पेक्टर की पूरी टीम सृजन सामाजिक विकास न्यास के प्रियांशु सिहं, सौरभ सिंह पटेल आदि रहे।