पिंडरा/संसद वाणी : अपने जन्मदिन पर हर कोई जनसेवा का माध्यम चुनता है। लेकिन जिला पंचायत सदस्य रवि राजभर ने असहाय व गरीब तबके के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें पहनने के लिए गिफ्ट के रूप में पैरों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से हवाई चप्पल दी। जिसे पाकर बच्चे खुश नजर आए।
सोमवार को प्राथमिक विद्यालय जमापुर में अध्ययनरत तीन दर्जन गरीब बच्चों को जिला पंचायत सदस्य रवि राजभर ने अपने हाथों से ठंड से राहत देने के लिए चप्पल बांटी। जिसे पाकर बच्चे खुश नजर आए और उनके अभिभावकों व छात्र छात्राओ ने प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान गो रक्षक सुलतान अहमद, सिमरोज खा, ई प्र0 विनोद कश्यप, संजय गुप्ता, डॉ राजीव गौतम, अरविंद वर्मा, तेजबहादुर व सरिता देवी समेत अनेक अभिभावक रहे।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
बच्चों को निमोनिया से बचायेगा “सांस”- सीएमओ
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
मानव श्रृंखला के द्वारा दिया गया मानवाधिकार दिवस का संदेश
Posted by
SANSAD VANI