पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा से बरजी तक गए कच्चा रास्ते पर कतिपय किसान द्वारा चकरोड को काटकर खेत मे मिला लेने की शिकायत पर मौके पर पहुचे राजस्व विभाग के अधिकारियों ने चकरोड को सही कराया।
बताते है चार किमी लंबे उक्त चकरोड पर प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का आना जाना होता है। बुधवार से उक्त चकरोड पर इंटरलॉकिंग का कार्य होना था अस्वालपुर के किसान कैलाश पटेल ने अपनी जमीन बताते हुई जेसीबी से खोदाई कर दी। यह बात जब आसपास के अलावा स्वामी हरहरानंद आश्रम से जुड़े लोगों को हुई तो मौके पर पहुच गए और पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। जिसके बाद मौके पर पहुचे नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव व श्वेता पटेल ने अखिलेखो के देखने के बाद रास्ता आम होंने के कारण उसे तुरंत मौके पर ठीक कराया और कहाकि कोर्ट के आदेश पर पैमाइश के बाद कोई फैसला लिया जाएगा।