प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने दरियादिली दिखाते हुवे थाने मे तैनात होमगार्ड को कैंसर के इलाज के लिए एक लाख रूपए दिए लंका थाना पर तैनात होमगार्ड राजा तारण को अपने पिता के स्थान पर होमगार्ड की नौकरी मिली थी। होमगार्ड राजा तारण 2 माह से पैर के कैंसर से पीड़ित था ये बात जब थाना प्रभारी को पता चली तो
थाना लंका पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी गण से वार्ता कर सभी के सहयोग से होमगार्ड राजा तरण की दवाई इलाज के लिए₹100000 संकलित कर उनके इलाज हेतु सहयोग के रूप में प्रदान किया गया
राजा तारण एक मेहनती कर्तव्य के प्रति वफादार और कार्य सरकार के प्रति जागरूक तथा उच्च अधिकारी गणों के आदेश का पालन करने में तत्पर रहने वाले कर्मचारी हैं लगभग दो माह से पैर में परेशानी होने के कारण भी कार्य करते हुवे अपना इलाज भी कर रहे था परेशानी बढ़ने पर कैंसर हॉस्पिटल में दिखाया गया तो डॉक्टर द्वारा बताया गया की पैर में कैंसर हो गया है.। तथा थाने के सभी कर्मचारी ने देवाधिदेव महादेव से निवेदन किया की अतिशीघ्र ऑपरेशन के करवाकर जल्दी से स्वस्थ हो जाये।