एक बार फिर वाराणसी कमिश्नरेट में चेन स्नेचर बेखौफ़ होकर घटना को दे रहे अंजाम

संवाददाता /दीपक कुमार सिंह

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के कटहलगंज चौराहे के समीप बाइक सवार वृद्ध महिला से दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा ग्राम निवासी अनुज पांडेय अपनी भाभी शैला पांडेय (62) पत्नी हृदयनारायण पाण्डेय को दवा हेतु बाईक से वाराणसी शहर ले गए थे। वाराणसी शहर से वापस घर लौट रहे थे, इस दौरान कटहलगंज चौराहे से अजगरा की तरफ घूमना था, इस दौरान दोपहर लगभग 02 बजे कटहलगंज चौराहे के पहले वीर लोरिक इंटर कालेज के पास चौबेपुर -बाबतपुर मार्ग पर एक पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन नोच ली। अचानक हुई घटना से अनियंत्रित होकर शैला बाइक से गिरते गिरते बचीं।

पल्सर सवार दोनों बदमाशों में पीछे बैठे बदमाश ने अपना मुंह बांध रखा था। भुक्तभोगी ने तत्काल चोलापुर पुलिस को सूचना देते हुए चोलापुर थाने पर लिखित तहरीर दी। दिनदहाड़े छिनैती की सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस सक्रिय हुई तथा अस्थाई टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई, हालांकि बुधवार शाम तक आरोपियों का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here