चोलापुर/संसद वाणी : वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत भैठोली स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में बीते दिनों हुए लाखों के चोरी मामले में चोलापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोलापुर पुलिस ने चोरी के घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को शनिवार की देर रात भैठोली गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से चोरी के घटना में प्रयुक्त लोहे की हथौड़ी और प्लास मिला है चोरी गए माल में से एक अदद एलजी टीवी, दानपात्र में से चुराए गए कुल 3563 रुपया मिला है।
चोरी की घटना में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने के द्वारा प्राचीन मां दुर्गा मंदिर भैठोली गांव में हुए चोरी का एक सोने की मुकुट,एक सोने की हार,एक सोने की नथिया,एक छत्र चांदी की,एक चांदी का मुकुट,पांच दानपात्र सहित लगभग 25 लाख से ऊपर के चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।
चोलापुर के भैठोली गांव में स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में नवरात्रि में दूर दूर से हजारों की संख्या में भक्त माता रानी की दर्शन पूजन करने को पहुंचते है। वही इस बार नवरात्रिनवरात्रि में मंदिर में चोरी होने की सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे। गोसाईपुर चौकी प्रभारी विकास मौर्य और थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुला घटनास्थल का निरीक्षण किया था, ताकि मंदिर चोरी का कोई सुराग मिल सके। एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल रंजन त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था और आश्वासन दिया था कि जल्द ही चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चंदौली सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे,भाजपा विधायक त्रिभुवन राम भी मौके पर पहुंचे थे और पुलिस से चोरी का शीघ्र खुलासा करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि इस घटना से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दिलाई जानी चाहिए। चोरी के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की शिथिलता को लेकर भी काफी आक्रोश था। नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते ही उन्हें रोक दिया था।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी गोसाईपुर उप निरीक्षक विकाश कुमार,उप निरीक्षक दयाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल नीरज राय,जगजीवन राम,संजीव सिंह शामिल रहे।
