असहाय व जरूरतमंद लोगों को संस्था ने दी एम्बुलेंस की सौगात

पिण्डरा/संसद वाणी : जीवन लक्ष्य ट्रस्ट नया वर्ष असहाय व गरीब तबके के साथ जरूरतमंद लोगों को राहत लेकर आया। अब सिंधोरा इलाके के रहने वाले लोगों को अब कम खर्च में एम्बुलेंस की सेवा मिल सकेगी। बुधवार की सुबह इसे आम लोगों को सौंपा गया।
बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एम्बुलेंस के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। समय से सुविधा नही मिल पाती। लेकिन इस समस्या को स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था जीवन लक्ष्य ट्रस्ट ने समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से बुधवार को एक संक्षिप्त समारोह में एम्बुलेंस को सौंपा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ इम्तियाज अहमद ने बताया कि इसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा मिल सकेगी। कोई भी ग्रामीण इस सेवा का लाभ संस्था से उठा सकता है। इसके लिए न्यूनतम खर्च करने पड़ेंगे।
जनता के बीच एम्बुलेंस के सौंपने के दौरान गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More From Author

कैण्ट पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण

वाराणसी-जौनपुर मार्ग के पिंडरा बाइपास पर दो कार पलटी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *