पिण्डरा/संसद वाणी : जीवन लक्ष्य ट्रस्ट नया वर्ष असहाय व गरीब तबके के साथ जरूरतमंद लोगों को राहत लेकर आया। अब सिंधोरा इलाके के रहने वाले लोगों को अब कम खर्च में एम्बुलेंस की सेवा मिल सकेगी। बुधवार की सुबह इसे आम लोगों को सौंपा गया।
बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एम्बुलेंस के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। समय से सुविधा नही मिल पाती। लेकिन इस समस्या को स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था जीवन लक्ष्य ट्रस्ट ने समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से बुधवार को एक संक्षिप्त समारोह में एम्बुलेंस को सौंपा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ इम्तियाज अहमद ने बताया कि इसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा मिल सकेगी। कोई भी ग्रामीण इस सेवा का लाभ संस्था से उठा सकता है। इसके लिए न्यूनतम खर्च करने पड़ेंगे।
जनता के बीच एम्बुलेंस के सौंपने के दौरान गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य शत प्रतिशत हो पूर्ण– एसडीएम
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
शीत लहर में ग्राम प्रधान टिसौरा ने जगह जगह जलवाया अलाव
Posted by
Mahesh Yadav
More From Author
Posted in
हेल्थ
ब्रेथ ईज़ी ने लगाया रोडवेज कर्मचारियों के नि:शुल्क स्वास्थ शिविर
Posted by
Mahesh Pandey