संवाददाता: विश्वनाथ प्रताप सिंह
जौनपुर/संसद वाणी : केराकत कोतवाली क्षेत्र पसेवॉ की एक पीड़िता ने लगाया कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप, पीड़िता का कहना हैं कि उसके परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, पिछले कुछ दिनों से ग्राम प्रधान व स्थानीय पुलिस कि मदद से उसके विरोधियों द्वारा आए दिन पीड़िता को धमकी मिल रहा है, कि फर्जी केस में जेल भेज़ देंगे।
वहीं पर एक और पीड़िता का आरोप है कि मेरे बेटे को उसी की दुकान से पुलिस उठाकर ले गई और कुछ आगे ले जाकर छोड़ दी उसके पास जो दुकान के रूपये लगभग 25 हजार रूपये थे वो पुलिस वाले ने ले लिया और कहा कि अगर मिडिया के पास गए या किसी को भी बताया तो तुमको जेल कि हवा खिला देंगे।
वहीं पर पीड़ित ने ज़ब आकर घर पर अपनी माँ को आपबीती बताई तो परिवार के लोग थाने पर पहुंचे पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई फिर परिवार के लोग अपनी फरियाद लेकर उच्च अधिकारी के पास पहुंचे और प्रार्थना पत्र दिया गया, और जन सुनवाई पर बैठे जहा पर उच्च अधिकारी ने यह आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित कार्यवाही की जायेगी।