पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के परसहनी चौराहे के पास शनिवार की रात्रि साढ़े 10 बजे काम से घर लौट रहे प्लम्बर मिस्त्री अरुण पटेल की बदमाश ने मोबाइल व रुपये छीन कर भागते समय ग्रामीणों द्वारा धर दबोचा गया। ग्रामीण पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताते है कि वाराणसी शहर स्थित एक ठीकेदार के यहाँ प्लम्बर का काम करने वाला अरुण पटेल निवासी पुरारघुनाथपुर फूलपुर घर लौट रहा था तो परसहनी चौराहे के समीप बारिश होने के कारण एक टिन शेड के नीचे रुक गया और जेब से मोबाइल और रुपये निकाल कर देख रहा था कि भींगा है कि नही तभी एक युवक बाइक से आया और उसकी गर्दन नीचे झुकाने के बाद उसके हाथ से मोबाइल व 64 सौ रुपये छीन कर भागने लगा। भागते वक्त बदमाश की बाइक एक साइकिल सवार से भिड़ गया जिससे वह गिर पड़ा। तभी पीड़ित युवक भी पीछे से पहुच कर रुपये छीन कर भागने का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगा। तभी ग्रामीण एकत्र हो गए और इसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाश के बुरी तरह घायल होने पर पुलिस ने उसका उपचार कराया।
गिरफ्तार युवक का निवासी है। पुलिस ने उसके खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
वही इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने उसके नाम को बताने से इनकार करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक की डीटेल निकाला जा रहा है।