पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के दबेथुवा गांव में रविवार की सुबह 9 बजे के लगभग बिजली के स्टे रॉड के सम्पर्क में आने से जालिम राम के भैस की मौत हो गई। जिसकी कीमत 60 हजार बताई जाती है। सूचना पर लेखपाल और पशु चिकित्सा अधिकारी पहुचे और उसका पीएम किया। घटना से पशु पालकों में आक्रोश है।