वाराणसी/संसद वाणी : आज दिनांक 14/08/2024 को डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) सेनानायक 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी के कुशल मार्गदर्शन व उपस्थिति में 78 वें स्वतंत्रता दिवस 2024 के शुभ अवसर पर शहीदों को नमन एवं जवानों व आम जनमानस में “देश प्रेम” की भवाना जागृत करने हेतु दिनांक 13/08/2024 से 15/08/2024 तक (03) दिवसीय मनाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज प्रातः कालीन वाहिनी शहीद स्मारक से रामनगर चौराहा तक पुनः रामनगर चौराहे से वाहिनी शहीद स्मारक होते हुए वाहिनी रविंद्रालय तक पैदल तिरंगा यात्रा निकला गया.तिरंगा यात्रा में वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल रामनगर, वाराणसी के समस्त विद्यार्थी,शिक्षकगण शामिल हुए.
यात्रा की शुरुआत राजेश कुमार – सहायक सेनानायक द्वारा की गई.
देशभक्ति धुन पर जब जवान हाथों में तिरंगा लेकर कतारबद्ध होकर रामनगर की सड़कों पर निकले तो देखने वालों का ताता लग गया लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर एवं रोड के किनारे काफी संख्या में खड़े होकर इस दृश्य को अपने आँखो एवं कैमरे में कैद करने को आतुर हो उठे.यात्रा रामनगर चौराहे से पुनः वापस आकर शहीद स्मारक पर रुकी. सेनानायक महोदय द्वारा शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया एवं अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. यात्रा पुनः वाहिनी रविंद्रालय पर आकर समाप्त हो गई. यहां पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वाहिनी के समस्त जवान एवं स्कूल के बच्चे शामिल हुए.

वाहिनी बैंड द्वारा देशभक्ति पर आधारित सुंदर धुनों का प्रस्तुतीकरण दिया गया. इस अवसर पर सेनानायक महोदय द्वारा संबोधित किया गया एवं बच्चों से सवाल पूछे गए सही जवाब देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. महोदय द्वारा अपने संबोधन में तिरंगा यात्रा एवं देश भक्ति व देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद याद किया गया.सेंट्रल स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा सेनानायक महोदय को सम्मानित किया गया. अंत में समस्त कर्मियों एवं बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई. महोदय द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई. प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा सेनानायक महोदय का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई.इस अवसर पर सेनानायक महोदय एवं बच्चों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया.
इस समस्त कार्यक्रम मे राजेश कुमार -सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल भगवान सिंह यादव -सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here