बाबा मीराशाह का क्षेत्र प्रसिद्ध मेला आज

पिंडरा/संसद वाणी : क्षेत्र प्रसिद्ध व हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मीराशाह बाबा के मजार पर इस वर्ष 15 अगस्त गुरुवार को मेला लगेगा।
बाबा के मजार पर सभी धर्मो के लोग मन्नते पूरी होने पर बाबा के मजार पर हजारों लोग हाजिरी लगाते है। यह मेला प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में नागपंचमी के बाद पड़ने वाले प्रथम गुरुवार को लगता है। उक्त मेला पहले बावन बीघा क्षेत्रफल में लगता था।लेकिन चकबन्दी के बाद मेला क्षेत्र धीरे धीरे सिमट गया।


दरगाह सैयद मिराशाह बाबा के खादिम आसिफ अली ने बताया कि इस बार मेला परिसर को वाहन मुक्त रखने व निर्बाध रूप से बिजली देने की मांग जिला प्रशासन व पुलिस से की गई है।
वही इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मेला में होने वाली भीड़ को देखते हुए रुट डायवर्ड किया जाएगा। भारी वाहनों को सीधे फोरलेन से भेजा जाएगा। वही मेला परिसर व मजार की तरफ वाहन प्रतिबंध रहेंगे। एक दर्जन महिला व पुरुष दरोगा के साथ पीएसी, यातायात पुलिस के अलावा अन्य थानों के पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

More From Author

स्कूलों के शिक्षक बच्चों के अंदर दक्षता लाये – डायट प्रवक्ता

कर्ज मे डूबे 45 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई फांसी परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *