पिंडरा/संसद वाणी : मछलीशहर के पूर्व सांसद वी पी सरोज ने बुधवार को प0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई और सेवा पखवाड़ा के तहत पीएचसी पिंडरा में सफाई व सदस्यता अभियान चलाया गया।
पिंडरा विस क्षेत्र के जमापुर गांव में सुबह 11 बजे प0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद ने कहाकि एकात्म मानववाद के जनक रहे दीनदयाल उपाध्याय जी के आज भी प्रासंगिक है। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया । ततपश्चात पिंडरा स्थित पीएचसी पहुचे और सेवा पखवाड़ा के तहत झाड़ू लगाकर साफ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मरीजो से मिलकर उनका हालचाल जाना।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वरुण कुमार, जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह बिन्नी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामु गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक, अवधेश मिश्रा, अंशु चौबे, शाहिद खान, मुख्तार खा के अलावा सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
वही दूसरी तरफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज बाबतपुर में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश दुबे की अध्यक्षता में प0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दी गयी। संचालन देवप्रकाश दुबे ने किया।
इस दौरान रमाकांत वर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद दुबे, सर्वेंद्र, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here