मऊ/संसद वाणी : जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा समसाबाद के पूर्वाचल एक्सप्रेस 271 प्वांट के सर्विस रोड पर बुधवार को सुबह के लगभग 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार दोनो युवकों की मौत हो गई ।
रानीपुर थाना क्षेत्र ग्रामसभा समसाबाद के पास पूर्वाचल एक्सप्रेस 271 प्वांट के सर्विस रोड पर बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अछार निवासी शिवानंद राम पुत्र मनोज कुमार रवि उम्र 28 वर्ष जो अपने घर से मुहम्मदाबाद गोहना जा रहा था कि सामने से निरंजन पुत्र अवधू उम्र 24 वर्ष निवासी गुजरपार, थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ जो अपने घर से रानीपुर के तरफ आ रहा था कि समसाबाद के सामने दोनों बाईक मे जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि अछार निवासी शिवानंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
वही गम्भीर रूप से घायल निरंजन पुत्र अवधू को 108 एम्बुलेंस को सुचना की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहाना ले जाया गया जहां डाक्टरों ने निरंजन को मृत्यु घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची रानीपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे दिया।