पिंडरा/संसद वाणी : स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी , गैर सरकारी व शिक्षण संस्थाओं में गुरुवार को धूमधाम से तिरंगे को फहराया गया।
तहसील पिंडरा में एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, ब्लॉक मुख्यालय में बीडीओ छोटेलाल, जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में प्राचार्य डॉ नागेश मिश्रा, कथौली स्थित शारदा महिला महाविद्यालय में प्रबंधक राखी सिंह, पूर्वांचल आईटीआई में अनिल शर्मा ने ध्वज को फहराया।

खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज व फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल व बीआर मेमोरियल महाविद्यालय में भी शान से तिरंगा फहराया गया। बरवा स्थित वीबीएम पब्लिक स्कूल में प्रबधंक पंधारी वर्मा ने ध्वजारोहण किया।इसके अलावा समस्त ग्राम सचिवालय, अमृत सरोवर व बाजारों के साथ क्षेत्र के माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here