पिंडरा/संसद वाणी : छोटे से ग्राम हरिनाथपुर नेवादा के तुषार सिंह ने भूटान में चल रहे इंडो भूटान कुंग फू वूशु अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया
तुषार सिंह छोटे गांव से आते हैं। पिता अरविंद कुमार सिंह जो कृषि और सामाजिक कार्य करते हुए भी बेटे को इस मुकाम तक पहुचाया। गांव वालो ने गोल्ड मेडल जीतने वाले तुषार का भव्य स्वागत किया ।
उत्तर प्रदेश के कुंग फू वूशु के महासचिव गौरव विश्वकर्मा एवं टेक्निकल सचिव प्रतीक यादव एवं कोच महेश यादव जिनकी देख रेख में ट्रेनिंग करते थे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।