विश्वनाथ प्रताप सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना अंतर्गत दानगंज चौकी क्षेत्र जौनपुर व बनारस बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
जिसमे टू व्हीलर व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई, अपनी निगाह से अपराधियों पर शिकंजा करते हुए चेकिंग का अभियान चलाया गया दानगंज चौकी क्षेत्र में जिसमें मौके पर मौजूद रहे सारनाथ एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी व दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह मय फोर्स के साथ सभी गाड़ियों की संघन चेकिंग की गई |