गोली मारोगें तो गोली खाओगे – एसीपी भेलूपुर

सुशील कुमार चौरसिया
वाराणसी/संसद वाणी : आईटीआई चौराहा (चितईपुर) के समीप शुक्रवार की देर रात बटुक भैरव दर्शन करने गए सर्राफा कारोबारी मनोज सेठ पर गोली बरसाने वाले बाइक सवार दो बदमाशों से लंका पुलिस की मुठभेड़ हो गई. घटना के बाद से ही पुलिस सर्विलांस और धरातलीय सूचना के आधार पर तलाश कर रही थी.

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र को सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट की बाइक से दो बदमाश लौटूबीर की ओर आ रहे है. सूचना मिलते ही लंका पुलिस ने फील्डिंग लगाई और बदमाशों को घेर लिया. लंका पुलिस और दो बदमाश चंदौली निवासी चंदन सिंह और अंशु खरवार के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी. जानकारी मिलते ही चितईपुर पुलिस और काशी जोन की एसओजी टीम ने घेराबंदी की. जिसमें एक बदमाश को बाएं पैर तो दूसरे को दाहिने पैर में गोली लगी है.

सूचना मिलते ही काशी जोन के डीसीपी गौरव वंशवाल और एसीपी भेलूपुर धंनजय मिश्रा मौके पर पहुंचे. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिला करवा दिया गया है. पुलिस को दोनों के पास से असलहा बरामद की है. पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वह लूट की नीयत से कारोबारी पर गोली चलाई थी, लेकिन गोली लगने के बाद भी कारोबारी भाग निकला, जिससे लूट की योजना सफल नहीं हो पाई. पुलिस दोनों बदमाशों की आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है|

बता दें, आरोप है कि दोनों बदमाशों ने शुक्रवार रात दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था. दर्शन करने जा रहे सर्राफा कारोबारी पर पीछे से तीन राउंड गोली चलाई थी. गनीमत यह रही कि गोली कारोबारी के दाहिने बांह को छूती हुई निकल गई थी. मौके से पुलिस को एक खोखा भी मिला था. रात में ही अफसरों ने घटना के खुलासा के लिए टीमें गठित कर दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here