पिंडरा/संसद वाणी : महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती पर भाजपाइयों ने मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत पिंडरा विस क्षेत्र के भानपुर में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलामंत्री फौजदार शर्मा ने शपथ दिलाकर कर स्वच्छता अभियान को नियमित चलाने का आह्वान किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक,उपाध्यक्ष जयशंकर सिंह, अनिल मौर्य,पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष सुधीर सिंह, ग्राम प्रधान बबलू पटेल, वंशनरायन पटेल व धर्मेंद्र सिंह देव समेत अनेक लोग रहे।
वही ग्राम सभा महगाव कोट के शिवमन्दिर पर महात्मा गांधी व शास्त्री के जयंती पर भाजपा नेता रतन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर की साफ सफाई की गई । इस अवसर पर मंडल मंत्री शशि मौर्या, कल्लन सिंह, आशुतोष सिंह, अनिल सिंह, अमित सिंह, सनोज पटेल , अशोक पटेल, समेत अनेक लोग रहे।
वही अभ्युदय सेवा समिति के तत्वावधान में फुलपुर स्थित अनमोल पाली क्लिनिक परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ पौधरोपण किया गया। इस दौरान डॉ रंगनाथ दुबे, डॉ संगीता दुबे, अभिषेक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता समेत अनेक लोग रहे।
कांग्रेसियों ने पिण्डराई में महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती जिला उपाध्यक्ष राजीव राम के नेतृत्व में किसानों के साथ मनाई। इस दौरान दर्ज़नो किसान उपस्थित रहे।
