पिंडरा/संसद वाणी : मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के पिंडरा विस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी ताकत दिखाई।
भाजपा प्रत्याशी वीपी सरोज के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, रोहनिया विधायक सुनील पटेल, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष अपना दल नरेंद्र पटेल समेत अनेक गठबंधन दलों के नेताओं द्वारा पिंडरा से दोपहर में रोड शो किया गया जो पिंडरा, देवराई, औराव, झझौर, अमौत , मंगारी व बाबतपुर होते हुए बसनी में जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान जगह जगह नेताओ का ग्रामीणों व पार्टी समर्थकों ने स्वागत किया। इस दौरान अभिषेक राजपूत,विस संयोजक ऊदल पटेल, मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक, पांधारी वर्मा, रमेश पटेल, राजेश पटेल जय सिंह पटेल राकेश मिश्रा शैलेश मिश्रा सरमेश सिंह , भूपेंन्द्र दुबे अजय पटेल व अरविंद मिश्रा समेत अनेक लोग रहे।
वही सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज के समर्थन में पूर्व सांसद व केराकत विधायक तूफानी सरोज ने थरी, सुरही व बिन्दा में व्यापक जनसम्पर्क किया।
एनडीए के घटक दल सुभासपा के जिलाध्यक्ष गणेश चौहान के नेतृत्व में सिंधोरा, करेमुवा, जाठी, चरए समेत अनेक गांवों में जन सम्पर्क किया।