वाराणसी/संसद वाणी : लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत काशी में स्थायी रूप से निवास कर रहे दक्षिण भारत के ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के लिए तेलंगाना राज्य की केन्द्रीय ब्राह्मण सभा की अध्यक्ष गीता मूर्ति कई दर्जन पदाधिकारियों एवम सदस्यो के साथ वाराणसी में घर-घर संपर्क कर रही हैं।
इस सिलसिले में केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा एवम ब्रह्मराष्ट्र एकम की ओर से कल दिनाँक 24 मई को अपराह्न 6 बजे श्रृंगेरी मठ महमूरगंज में प्रबुद्धजनों की एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, संगोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालू करेंगे और मुख्यवक्ता तेलंगाना राज्य के करीमपुर लोकसभा के सांसद तथा काशी विद्वत परिषद के महामन्त्री प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी रहेंगे।
केन्द्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक सतीश चन्द्र मिश्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी, महामन्त्री चल्ला सुब्बाराव शाश्त्री, प्रदेश संयोजक चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद एवं तेलंगाना राज्य की प्रदेश अध्यक्ष गीतामूर्ति तथा ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्थापक अध्यक्ष सचिन सनातनी ने विप्र समाज के सभी प्रबुद्ध जनो से24 मई दिन सुक्रवार को 6 बजे शाम से श्रृंगेरी मठ महमूरगंज में पधारने का अनुरोध किया है।