माँ शारदा की मनाई गयी जयंती, हुए विविध कार्यक्रम

पिंडरा/संसद वाणी : कैथोली स्थित मां शारदा देवी महिला महाविद्यालय में श्री रामकृष्ण परमहंस की धर्मपत्नी एवं स्वामी विवेकानंद के गुरु मां शारदा देवी की जयंती सोमवार को मनाई गई।
समारोह के मुख्य अतिथि कौशलेंद्र नारायण सिंह ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा पूजा पाठ एवं हवन भी किया गया। जयंती समारोह के दौरान छात्राओं द्वारा निबंध, वाद विवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहाकि मां का जीवन सदा अनुकरणीय है, मां के जीवन से हमें सेवा ,समर्पण और सद्भावना की प्रेरणा मिलती है ।
स्वागत प्रबंधक राखी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक विजेंद्र नारायण सिंह ने दिया।
कार्यक्रम में डॉ प्रशांत कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह जटाशंकर सिंह श्रीमती अमृता सिंह, सुश्री मानसी पटेल , सुश्री रितु विश्वकर्मा, परमानंद, दिवाकर पांडेय , अवधेश कुमार राय , नीरज श्रीवास्तव, सुशील दूबे तथा कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही।

More From Author

दहेज के लिए बहू को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

छात्राओ को मिला स्मार्ट फोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *