हरियाणा चुनाव के लिए जारी हुई कांग्रेस की पहली लिस्ट, जुलाना से हुंकार भरेंगी विनेश फोगाट 

0
86

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है.

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है. इस लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गढ़ी सांपला-किलाई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, होडल से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है.

सीएम सैनी के खिलाफ हुंकार भरेंगे मेवा सिंह

कांग्रेस ने मेवा सिंह को लाडवा से टिकट दिया है. मेवा सिंह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ हुंकार भरेंगे. इसके अलावा पार्टी ने सुरेंद्र पंवार को सोनीपत, भारत भूषण बत्रा को रोहतक, कुलदीप वत्स को बादली, चिरंजीव राव को रेवाड़ी से और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद यह लिस्ट जारी की गई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, AICC के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और हुड्डा सहित अन्य लोग शामिल हुए.

बजरंग पुनिया की उम्मीदवारी का इंतजार 

इससे पहले आज  शुक्रवार को पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी. इस दौरान कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के नेता पवन खेड़ा,  हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और AICC के हरियाणा इंचार्ज दीपक बावरिया मौजूद थे. हालांकि कांग्रेस की पहली लिस्ट में बजरंग पुनिया का का नाम नहीं है लेकिन पार्टी में शामिल होते ही पुनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और 8 अक्टूबर को परिणाम जारी होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here