हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर चर्चाओं को बाजार गर्म, सीट बंटवारे को पार्टियों मे रार

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्ट को लेकर हो रही गठबंधन की बातों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में गतिरोध देखने को मिल रहा है. आप को कांग्रेस का सीट शेयरिंग फॉर्मूला पसंद नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी को ज्यादा सीटें नहीं देना चाहते लेकिन आम आदमी को ये मंजूरी नहीं है.

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को लेकर हो रही गठबंधन की बातों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में गतिरोध देखने को मिल रहा है. ‘आप’ को कांग्रेस का सीट शेयरिंग फॉर्मूला पसंद नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी को ज्यादा सीटें नहीं देना चाहते लेकिन आम आदमी को ये मंजूर नहीं है. 

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अगर कांग्रेस हमें अपने सीट शेयर फॉर्मूले को मानने पर मजबूर करती है तो गठबंधन होना असंभव हो. यानी कांग्रेस को अगर गठबंधन करना है तो उसे सीट शेयरिंग फॉर्मूले को बदलना होगा.

गठबंधन को लेकर चर्चाओं को बाजार गर्म

दोनों ही पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को हराने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल हुई थी. अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों के गठबंधन की चर्चाओं का बाजार गर्म  है लेकिन उससे पहले आई इस खबर ने गठबंधन पर ग्रहण लगा दिया है. इस खबर से ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच अब गठबंधन तभी संभव होगा जब आम आदमी पार्टी को कांग्रेस उसके कहे अनुसार सीट देगी. 

लोकसभा चुनाव में AAP को मिली थी हार

कांग्रेस द्वारा AAP को अधिक सीटें देने में आनाकानी करना हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में आप के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर चिंता को दर्शाता है. आप ने केवल एक सीट पर चुनाव लड़ा और उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि कांग्रेस ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ा और पांच पर जीत हासिल की, जिससे भाजपा को लगातार दूसरी बार क्लीन स्वीप करने से रोका जा सका. लोकसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में उसे ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती लेकिन आप मानने को तैयार ही नहीं. 

5 अक्टूबर को होंगे चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे. उम्मीदवारों को 12 सितंबर तक अपना नामांकन दाखिल करने का समय है. चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय की मतदान परंपराओं का सम्मान करने के लिए चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दी है. 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा.

More From Author

आज हर घर पधारेंगे मंगलमूर्ति, जानें भाद्रपद माहीने में ही क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी?

हरियाणा चुनाव के लिए जारी हुई कांग्रेस की पहली लिस्ट, जुलाना से हुंकार भरेंगी विनेश फोगाट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *