पिंडरा/संसद वाणी : विस क्षेत्र के 50 बूथों के मतदाता रेड कार्पेट पर चलकर बूथ पर पहुचेंगे। उन्हें गर्मी को देखते हुए नींबू पानी के साथ कूलर और पंखे की हवा भी खाने को मिलेगी। इस दौरान मतदान केंद्र को भव्य ढंग से सजाया जाएगा।
बताते चलें कि मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पिंडरा विस क्षेत्र में 16 मतदान केंद्र के 50 बूथ माडल पोलिंग बूथ के तहत विकसित होंगे। जिसके लिए सम्बंधित विभाग द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा पिंडरा विस क्षेत्र है। जिसमे निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन द्वारा पिंडरा विस क्षेत्र के 16 मतदान केंद्र के 50 मतदेय स्थल को माडल पोलिंग बूथ बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिसमे पिंडरा स्थित स्वराजी देवी बालिका इंटर कालेज के 4 बूथ, इंटर कालेज मंगारी नेवादा के 5 बूथ, प्राथमिक विद्यालय समोगरा के दो बूथ, समेत 50 बूथ मॉडल पोलिंग बूथ के रूप में विकसित होंगे। जिसमे प0 दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज सिसवा के दो बूथ आल वूमेन बूथ व प्राथमिक विद्यालय ढोरा को दिव्यांग पोलिंग बूथ बनेंगे।


इस बाबत एसडीएम पिंडरा/सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि मॉडल बूथ पंचायत विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग व तहसील प्रशासन के सहयोग से बनाया जाएगा। जिसके तहत बूथ पर स्वच्छ पेयजल के रेड कार्पेट व छाजन की व्यवस्था होगी। जागरूक करने के लिए सेल्फी पॉइंट बनाये जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here