तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान आज

अध्यक्ष, महामंत्री व कनिष्ठ उपाध्यक्ष के प्रत्याशी होंगे आमने सामने

पिंडरा/संसद वाणी : तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान सोमवार को और मतगणना मंगलवार को होगी। जिसकी तैयारिया एल्डर्स कमेटी द्वारा देर शाम तक पूरी कर ली गई। बूथ स्थल के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी गई।
वही प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे है।
बार चुनाव में इस बार 490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष, महामंत्री व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी आमने सामने होंगे।
इस बार अध्यक्ष पद के लिए सन्तोष कुमार सिंह व कृपाशंकर पटेल, महामन्त्री पद के लिए सुधीर कुमार सिंह व रविशंकर यादव तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए देवेंद्र कुमार मिश्रा व छोटेलाल आमने सामने होंगे। एल्डर्स कमेटी के बच्चालाल यादव व जटाशंकर मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह व मनोज श्रीवास्तव, ने बताया कि लाइब्रेरी भवन को मतदान केंद्र बनाया जाएगा। मतदान के दिन सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की टीम तैनात रहेगी। वोटिंग 23 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक होगा। इसके लिए एक बूथ बनाया जाएगा। मतगणना 24 दिसम्बर सुबह 11 बजे से होगी। बिना परिचय पत्र व सीओपी कार्ड के कोई भी अधिवक्ता मतदान नही दे पाएगा।

More From Author

कबड्डी जूनियर ब्वॉयज में विवेकानंद सदन का कब्जा

सर्राफा व्यवसायी दीपक सोनी व आर्यन सोनी गोली कांड में पहुंचे उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *