सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम भी है शामिल
यूपी/संसद वाणी : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा।इसके लिए प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं।नामांकन करने के साथ ही संपत्ति, अपराध, शिक्षा समेत कई हलफनामें चुनाव आयोग को देने पड़ रहे हैं।चुनावी हलफनामें में लोकसभा प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाले प्रत्याशी का नाम चौंकाने वाला है। बता दें कि इन 13 लोकसभा सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी चनावी मैदान में हैं। बहराइच,धौरहरा, इटावा, अकबरपुर, खीरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, मिश्रिख, उन्नाव, शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 13 मई को होगा।
चौथे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी कौन
उन्नाव से अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं।चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों में सबसे अमीर प्रत्याशी अन्नू टंडन हैं। चुनावी हलफनामे में अन्नू टंडन ने बताया कि उनके पास कुल 79 करोड़ की संपत्ति है।दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी सपा मुखिया अखिलेश यादव हैं।अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।अखिलेश यादव ने अपने चुनावी हलफनामें में बताया है कि उनकी कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये है।तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी आलोक मिश्रा हैं।आलोक मिश्रा कानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं।आलोक मिश्रा के पास कुल 35 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
5वें फार्रूखाबाद सीट से सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य हैं। नवल किशोर शाक्य के नाम पर कुल 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है।कानपुर सीट से निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा के पास 17 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। मिश्रिख लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार रावत ने अपनी संपत्ति 12 करोड़ 96 लाख के करीब बताई है। वहीं इसी सीट से बसपा प्रत्याशी बीआर अंबेडकर के पास 12 करोड़ 30 लाख की कुल संपत्ति है।