बुधवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. उन्होंने 1 घंटे 50 मिनट का भाषण दिया. इस दौरान जब वह सोनिया गांधी पर बोल रहे थे तभी इंडिया ब्लॉक के सांसद वॉक आउट कर गए. विपक्षी नेताओं के राज्यसभा से बाहर जाने पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है. खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी झूठ के सिवा कुछ बोल ही नहीं रहे थे. वह जनता को गुमराह कर रहे थे.
मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने के बाद पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भी जवाब दिया. पीएम ने 1 घंटा 50 मिनट का भाषण दिया. इस दौरान पीएम मोदी मणिपुर संविधान, कांग्रेस, पश्चिम बंगाल, रोजगार, भ्रष्टाचार, नीट, फेडरलिज्म, इमरजेंसी, जम्मू-कश्मीर और इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी पर बोले. उनके भाषण के 32वें मिनट के बाद राज्यसभा से विपक्ष के सांसद वॉकआउट कर गए. दरअसल, पीएम मोदी सोनिया गांधी पर बोल रहे थे तभी विपक्षी नेताओं ने सदन से बाहर जाना शुरू कर दिया. इंडिया ब्लॉक के नेताओं के बाहर जाने पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया है.
पीएम मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में कहा कि ये लोग ऑटो पायलट और रिमोट मोड पर सरकार चलाने के अनुभवी और आदी हैं. ये लोग काम नहीं बल्कि इंतजार करने में विश्वास रखते हैं. वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण में झूठ बोल रहे थे.
पीएम को झूठ बोलने की है आदत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि राज्यसभा में जब पीएम मोदी बोल रहे थे तब इंडिया ब्लॉक के सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए क्योंकि पीएम मोदी अपनी स्पीच में सिर्फ झूठ बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने की आदत है.
‘BJP कह रही हैं हम संविधान के खिलाफ हैं’
मल्लिकार्जन ने कहा, ‘पीएम मोदी सच्चाई से परे बाते करना पीएम मोदी का आदत है. वह इसी तरह से लोगों को गुमराह करते हैं. बीजेपी का कहना है हम (कांग्रेस) संविधान के खिलाफ हैं. लेकिन सच यह है कि बीजेपी, आरएसएस, जनसंघ संविधान का विरोध कर रहे हैं. इन्होंने ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू के पुतले जलाए थे. यह बहुत शर्मनाक बात थी.”
‘ये शुरू से संविधान का विरोध करते आए हैं’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “मैं यह साफ करना चाहता हूं कि संविधान के खिलाफ कौन था और संविधान के पक्ष में कौन था. RSS ने 1950 में एक एडिटोरियल लेख में गलत चीजें लिखी थी. इन्होंने लिखा था कि संविधान में भारत के इतिहास के बारे में नहीं है. इन्होंने उस दौरान इसका विरोध किया था. संविधान बनने के बाद से ही ये उसके विरोध में रहे हैं. लेकिन यह कहते हैं कि ये संविधान के पक्ष में हैं.”
विपक्ष के वॉकआउट पर क्या बोले पीएम मोदी?
राज्यसभा में विपक्ष के वॉकआउट होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कल लोकसभा में इनकी हरकत फेल हो गई. इसलिए आज ये मैदान छोड़कर भाग गए. भाग जाना, नारे लगाना और चिल्लाना ही इनकी नियति है.
वहीं, विपक्षी सांसदों के राज्यसभा से बाहर जाने पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह लोग मुझे नहीं बल्कि भारत के संविधान को पीठ दिखाकर भाग रहे हैं.