वाराणसी/संसद वाणी : रेसलिंग की दुनिया अपना लोहा मनवाने वाले भारतीय रेसलर रिंकू सिंह आज सुबह काशी आए काशी आते ही उन्होंने काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव मे दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया वही माधोपुर स्थित शुल्कटेश्वर महादेव के मंदिर पहुच गंगा जल से जलाभिषेक कर सम्पूर्ण भारतवासियों के लिए कामना किया। लंका स्थित एक सुप्रसिद्ध दुकान पर पूड़ी कचौड़ी का स्वाद लिया। रिंकू सिंह को देख फोटो लेने वाले प्रशंसकों की भीड़ इक्कठा हो गई उन्होंने अपने प्रशंसको के साथ आराम से तस्वीर लिया। इस दौरान उनके उनके बड़े भाई रत्नेश, राजू, राजन समेत अधिवक्ता दीपक सिंह, राजवीर समेत अन्य लोग मौजूद थे ।