पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय ब्लाक के बीआरसी पर बेसिक शिक्षकों शिक्षामित्रों के बुनियादी शिक्षा के लिए एफएलएन चार दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हुआ । ब्लॉक के 950 अध्यापक व शिक्षा मित्र के प्रशिक्षण के 6वें चरण में अब तक 600 प्रतिभागियों को हिंदी गणित अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अध्यापकों को कक्षा एक दो तीन के एनसीईआरटी बुक के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्तमान परिवेश की शिक्षा के लिए सभी अध्यापकों को अपडेट होना पड़ेगा। जिसके लिए प्रशिक्षण का बहुत महत्व है। प्रशिक्षण से शिक्षक को बच्चों के शिक्षण में सहयोग मिलता है। प्रशिक्षक के रूप में एआरपी रामसेवक यादव, अजय सिंह, संजय वर्मा, वीरेंद्र कुमार व कमलेश पटेल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here