पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल व दो मोबाइल के साथ गुरुवार को गौरव सिंह नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रघुनाथपुर पुलिया के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल व दो मोबाइल के साथ अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह, ग्राम सुरवां गोकुलपुर, थाना बड़ागांव को गिरफ्तार किया गया। उसके ऊपर फूलपुर, बड़ागाँव व मिर्जामुराद में आधा दर्जन विभिन्न मामले मे मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा धारा 317(2) बीएनएस के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया की हीरो स्पेलेण्डर प्लस बाईक मैने बाबतपुर नहर के पास 4-5 दिन पहले चोरी की थी। जिसको लेकर मै जौनपुर की तरफ जा रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। तथा मोबाइल 6-7 माह पहले मैने मुम्बई से चुराया था व दूसरा फोन सैमसंग मे 7-8 दिन पहले गोकुलपुर से काम करने वाले एक लेबर का चुराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here