बीएचयू ब्लड बैंक द्वारा लगाए गये कैंप में 35 लोगों ने किया रक्तदान
वाराणसी/संसद वाणी :
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित ब्लड बैंक विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के युवाओं और कर्मचारियों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया। आशुतोष सिंह ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान की वजह से ही जरूरत पड़ने पर बिना डोनर वाले मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर उसकी मदद की जा सकती है। एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कुल 35 लोगों ने दोपहर 2 बजे तक रक्तदान किया हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र मौके पर ही दिया गया।
आइए अब जानते हैं रक्तदान करने के बाद युवाओं ने क्या कहा….
रक्तदान करने वाले आशुतोष सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं होता है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति का आपके रक्त से जीवन बच रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग हर वर्ष रक्तदान करते हैं। और जरूरत पड़ने पर मदद भी करनी चाहिए।
अनुराधा ने कहा कि रक्तदान करने से कोई भी कमजोरी नहीं होता है यह लोगों के द्वारा फैयाला हुआ भ्रम है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और आपके रक्तदान करने से किसी व्यक्ति की जान भी बच सकती है। उन्होंने बताया कि यह मेरे द्वारा किया गया 24 रक्तदान हैं।
पहली बार रक्तदान करने वाली प्रीति ने बताया कि पहले तो मुझे बहुत डर लग रहा था लेकिन रक्त दान करने के बाद ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि हमने बहुत जगह पढ़ा था कि रक्तदान करना चाहिए तो आज हमने किया है। मुझे काफी खुशी मिल रही है पहली बार रक्तदान करके।