लंका पुलिस को मिली बड़ी सफलता 1 करोड़ के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी/संसद वाणी : लंका पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। ट्रक नंबर UP 70 GT 9837 से उड़ीसा से पंजाब तस्करी के लिए ले जा रहे 17 बोरी मे रखें 4 कुंतल जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपए है।गांजे के साथ एक तस्कर को लंका पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की मदद से डाफी टोल प्लाजा से लगभग 11 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करने मे जुट गई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महेश मिश्रा है भेलुपुर एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त मूलतः प्रयागराज के धहरौरा थाना हंडिया का रहने वाला है। औऱ खुद कि ट्रक चलाता है। औऱ लगभग 5 साल से तस्करी का काम करता आ रहा है औऱ इसके पास 5 गाड़ी है औऱ एक कुंतल ले जाने के लिए डेढ़ लाख रूपए लेता था।

तस्करी के लिए लोहे कि छड़िया के नीचे छुपाकर अवैध तरीके से तस्करी करता है।पुलिस कि पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार तस्करी के मामले मे ही तिहाड़ जेल मे बंद है। एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि अभी जाँच चल रही है कितने लोग इसमे सम्मलित है औऱ इनका आपराधिक इतिहास क्या है ये जाँच के बाद पता चलेगा।।गिरफ्तार करने वाली टीम मे लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा औऱ उनकी टीम रही।

More From Author

प्रज्ञा सिंह उत्तर प्रदेश की बास्केटबॉल टीम में चयनित, प0 बंगाल में लेगी भाग

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *