आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के आरटीओ ऑफिस में एक दिन पूर्व एआरटीओ के ड्राइवर अनिल शुक्ला के साथ मारपीट की घटना के मामले में 4 आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है। इस मामला आरटीओ ऑफिस में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही। फिलहाल सिधारी थाने की पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की बात कह रही है।

बता दें कि आरटीओ आफिस में हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। बताया गया कि एआरटीओ प्रशासन के ड्राइवर अनिल शुक्ला को दोपहर में सरफुद्दीनपुर के रहने वाले राजीव यादव, पिंटू यादव, पंकज यादव, अजीत यादव सहित अन्य लोग किसी बहाने ऑफिस के बाहर बुलाया और बाहर आते ही लात-घूंसों से जमकर हमला बोल दिया। जिसमें ड्राइवर के आंख और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ड्राइवर का कहना है कि घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह टिफिन लेकर आया और इसी बीच लोगों ने लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।

पीड़ित ड्राइवर ने जानलेवा हमले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर एआरटीओ ने बताया कि कल जिस तरह से मेरे ड्राइवर के साथ अराजक तत्वों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। यह दबाव बनाने की कोशिश है। इससे पूर्व भी ऑफिस में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैं खाना खाकर हाथ धुलने गया, इसी बीच कुछ लोग आये और ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे। जब मैं बाहर निकला तब तक आरोपी भाग गये। इस मामले की शिकायत सिधारी थाने में की गई है। ऐसे में लग रहा दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here