आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने बीते जून माह में गायब हुए 115 एनड्रॉयड मोबाइल धारकों के फोन सर्विलांस टीम की मदद से बरामद कर लिया। बरामद किये गये सेलफोन की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद किये गये सेलफोन आज रविवार को पुलिस लाइन परिसर में पीड़ितों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें देकर सभी को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। वहीं वापस मिले मोबाइल को लेकर उनके चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी।
पुलिस के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 515 एण्ड्रायड मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 77 लाख रूपये की बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके हैं। माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी.ई.आई.आर. पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। इस वर्ष फरवरी से मई महीने तक कुल 400 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 61 लाख रुपये आंकी गई है, यह सभी फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गये हैं। जून माह में भी 16 लाख रुपये मूल्य के कुल 115 फोन बरामद करके आज पीड़ित मोबाइल धारकों को सौंप गये। मोबाइल रिकवरी यूनिट टीम का प्रभारी जिले के एसपी ग्रामीण को बनाया गया था। उसी अभियान के क्रम में जिले की पुलिस ने यह बरामदगी की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। जिसके बाद पुलिस पोर्टल के माध्यम से इन मोबाइल को ट्रैक कर बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द करती है। उन्होंने बताया कि बीते पांच माह में फरवरी माह से चल रहे अभियान में अभी तक 515 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किये गये। जिसकी कीमत करीब 77 लाख रुपये आंकी गई है।