कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, दुकानदार का घर जला

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आज़मगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा स्थित मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। वहीं बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय लोग आग बुझाने में लग रहे। वहीं फूलपुर तहसील में फायर ब्रिगेड ना होने के कारण बूढ़नपुर तहसील के फायर ब्रिगेड को आने में काफी समय लग गया तब तक धू-धूकर मकान जल गया।

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में माहुल के वार्ड-4 नेहरूनगर फूलपुर रोड़ के किनारे संजय गुप्ता का घर है। घर में ही उन्होंने कबाड़ की दुकान भी किया है। आज शुक्रवार की देर शाम को रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी, देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गयी।

बताया जा रहा है कि जहां लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर बड़ी संख्या में कस्बा और आस-पास के लोग जुट गये। मौके पर स्थानीय लोग तथा डायल 112 की पुलिस आग बुझाने का प्रयास करने में लगे रहे। एक घंटे बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुँची जहां पूरा घर धूं धूंकर जल गया। अगल-बगल के लोग पम्प चलकर आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे, काफी देर बाद दमकल पहुंचा तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

More From Author

रोटरी मंडल (3120) का तीन दिवसीय अधिवेशन ‘‘अद्वितीय’’ का हुआ शुभारम्भ, 90 रोटरी क्लबों के 750 से अधिक रोटेरियन्स हो रहे है शामिल

पूर्व नायब तहसीलदार को एक करोड़ रु शासकीय धन गबन के आरोप में ईओडब्ल्यू वाराणसी ने अयोध्या से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *