Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, दुकानदार का घर जला

कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, दुकानदार का घर जला

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आज़मगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा स्थित मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। वहीं बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय लोग आग बुझाने में लग रहे। वहीं फूलपुर तहसील में फायर ब्रिगेड ना होने के कारण बूढ़नपुर तहसील के फायर ब्रिगेड को आने में काफी समय लग गया तब तक धू-धूकर मकान जल गया।

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में माहुल के वार्ड-4 नेहरूनगर फूलपुर रोड़ के किनारे संजय गुप्ता का घर है। घर में ही उन्होंने कबाड़ की दुकान भी किया है। आज शुक्रवार की देर शाम को रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी, देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गयी।

बताया जा रहा है कि जहां लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर बड़ी संख्या में कस्बा और आस-पास के लोग जुट गये। मौके पर स्थानीय लोग तथा डायल 112 की पुलिस आग बुझाने का प्रयास करने में लगे रहे। एक घंटे बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुँची जहां पूरा घर धूं धूंकर जल गया। अगल-बगल के लोग पम्प चलकर आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे, काफी देर बाद दमकल पहुंचा तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments