आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र में रसीदगंज बाजार के पास स्कूल से घर लेकर बच्चों को जा रही स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलटी जहां चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल भी हो गये। स्कूली गाड़ी पलटने की जानकारी होने पर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह से गाड़ी को सीधा किया गया। इस दौरान घायल बच्चों को गाड़ी से बाहर निकल गया। यह स्कूली वैन शिवम स्कूल की बताई जा रही है। इस घटना के बाद अफरा तफरी माहौल बना रहा। मामले की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे।
हालांकि गलीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस मामले में एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल है जो मानक के विपरीत गाड़ियों से बच्चों को ले जा रहे हैं। इस मामले की कई बार शिकायत मिली जिसके बाद इन्हें निर्देशित भी किया गया है, इसके बावजूद स्थिति सुधारने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इन सभी स्कूलों के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा, जिससे कि बच्चों की सुरक्षा की जा सके।