राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी : कोटवा स्थित कृषि महाविद्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सामाजिक वानिकी प्रभाव आजमगढ़ के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस दौरान डीएफओ जी०डी० मिश्रा, प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अजीत कुमार, पर्यावरण विद पवन सिंह, डॉ आकांक्षा तिवारी डॉ विनोद कुमार डॉ प्रकाश समेत अन्य प्रोफेसर ने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर अपने विचार को रखा और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। डीएफओ जी०डी० मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण को लेकर हमारा नारा है हमारी भूमि हमारा भविष्य इसी को लेकर भूमि को संरक्षित करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया जा रहा है वहीं यह भी बताया जा रहा है कि वृक्ष लगाने और बढ़ाने से पर्यावरण का संरक्षण होगा और उन्होंने कहा कि कई बार वृक्षों को अपरिहार्य कारण से काटना पड़ता है लेकिन उसके स्थान पर अन्य वृक्ष भी लगाए जाते हैं लोगों से अपील की जा रही है कि आने वाले बारिश के मौसम में ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को लगाने का कार्य करें और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी भूमिका अदा करें।