श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा विशिष्ट आराधना पर्व का आयोजन किया गया।

वाराणसी/संसद वाणी : मार्गशीर्ष के प्रथम सोमवार के दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा विशिष्ट आराधना पर्व का आयोजन किया गया। ध्यातव्य है कि न्यास द्वारा गत कार्तिक मास से प्रत्येक सोमवार को विशिष्ट एवं निश्चित एकल संकल्प के साथ महारुद्राभिषेक संपन्न किया जा रहा है। आज के महारुद्राभिषेक आयोजन में न्यास का प्रतिनिधित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री विश्व भूषण द्वारा किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा न्यास के प्रतिनिधि स्वरूप याजक कर्म का निर्वहन करते हुए रुद्राभिषेक संपन्न किया गया। आज के इस पावन उपलक्ष्य पर संपन्न हुए पूजन में श्रद्धालुओं की भी सहभागिता रही।
शिवमहापुराण के विद्येश्वर संहितानुसार मार्गशीर्ष मास के आर्द्रा नक्षत्र होने पर उमापति विश्वनाथ का जो व्यक्ति दर्शन अथवा पूजन करता है, वह रुद्र आराधना का पूर्ण फल प्राप्त करता है I
इसी उपलक्ष्य में सनातन धर्मशास्त्र मान्यतानुसार 18 नवम्बर 2024 सोमवार दोपहर 03:50 से सायं 06:55 आर्द्रा नक्षत्र युक्त मार्गशीर्ष तृतीया के पावन अवसर पर स्थानीय काशिवाशियों के द्वारा मंदिर न्यास के सहयोग से विश्व के कल्याणार्थ और अज्ञात आपदाओं से समस्त काशी और समस्त विश्व की रक्षा हेतु श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग पर चन्दन इत्र, ऋतुफल, मिष्ठान, पुष्प, माला, द्वादश दल बेलपत्र धतूरा, दुग्ध, दही, शहद आदि से षोडशोपचार पूजन संपन्न किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन धर्म अनुयायियों को इस विशिष्ट पर्व की अशेष शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

More From Author

सरकारी योजना से गरीब बेटियों के हाथ हुए पीले, महाराजगंज में 14 जोड़े बने जीवनसाथी

असहाय बच्चो को जन्मदिन पर दिया उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *