चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी विष्णु प्रसाद पुत्र हंसराज कनौजिया निवासी बेलगड़ा थाना चिलिहिया जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 19 वर्ष को कपीसा मोड़ से किया गिरफ्तार पूछताछ में बताया कि हम लोग एक दूसरे को प्यार करते है और मैं इसको कहा कि कैंट आजाए हम लोग पति पत्नी की तरह रह रहे थे मैं लड़की के घर पर काम करता था वही हम दिनों में प्यार हो गए जब इसकी जानकारी इनके पिता को हुआ तो नौकरी से निकाल दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 रामप्रवेश गौतम, का0अमित सिंह सहित महिला कांस्टेबल मौजूद रही।