संवाददाता/दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के मुर्दहा चौकी अंतर्गत मुर्दहा बाजार में जिम पर हुए आपसी विवाद में कुछ लड़कों के द्वारा शाम को किराना व्यापारी यश जायसवाल की दुकान पर जाकर किया गया मारपीट।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यश जायसवाल पुत्र नीरज जायसवाल निवासी मुर्दहा सुबह जिम सेंटर पर जिम करने के लिए गया हुआ था जहां पर उसका जिम पर कुछ लड़कों से विवाद हो गया उसके बाद शाम को लगभग शाम 6:00 बजे कुछ लड़कों के द्वारा उसके दुकान पर आकर उससे और उसके परिवार से मारपीट की गई और बीच बचाव करने आए व्यक्तियों से भी मारपीट की गई। इसके बाद इसकी लिखित शिकायत पीड़ित के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू की गई।