आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के जिला प्रशासन ने 4 आरोपियों को गैंगस्टर में सम्मिलित किया है, जिले के अहरौला थाना क्षेत्रान्तर्गत में अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराध में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक में यह कार्रवाई की गई है, जिसमें आजमगढ़ के फूलपुर विधानसभा से सपा विधायक रमाकांत यादव, नसीम नेता उर्फ नसीम, तो वहीं वाराणसी के निवासी रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार तथा जोयन्ता कुमार मित्रा जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले शामिल हैं। हालांकि रमाकांत यादव 26 जुलाई 2022 से जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण में बताया कि इनकी संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क की कार्रवाई की जायेगी।
बता दें की आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत हो गई थी, उस दौरान करीब चार दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार भी हो गये थे। वह शराब का ठेका सपा के विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव का रहा जो गैंग का लीडर था। इस मामले की गंभीरता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में पूर्व में 12 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है, इसके साथ ही इन आरोपियों पर रासुका के साथ-साथ शराब माफिया भी घोषित किया जा चुका है। बता दें की अभी हाल में 1 दिसंबर को अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव पर अपने 15 गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को (इन्टर रेन्ज स्तर पर) आई.आर.-42 से भी रजिस्टर्ड किया था।