जंगल की जमीन को खाली कराने के लिए पुलिस बल के साथ पहुचे प्रशासन के लोग

नोकझोक के बीच प्रशासन ने चलवाया ट्रैक्टर

पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा तहसील क्षेत्र के मानापुर में स्थित 72 बीघे से अधिक जंगल की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा तहसील प्रशासन सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बुधवार को एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार एक दर्जन की संख्या में ट्रैक्टर और दो जेसीबी के साथ सुबह 9 बजे मानापुर गांव पहुंच गए । भारी संख्या में पुलिस बल ट्रैक्टर व जेसीबी देखते ही गांव में हड़कंप मच गई । पुलिस बल के मौजूदगी में किसानों की खड़ी फसल को पूरी तरह जोत कर दिया गया। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश जताया है। विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के तेवर देख पीछे हट गए।


विरोध करने पर किसान नेता संतोष पटेल व उसकी बहन राजकुमारी सहित एक महिला को पुलिस हिरासत में लेकर थाने पर भेज दिया। वही ध्वस्ती करण के दौरान किसान नेता का मुर्गी फार्म भी जेसीबी से जमीदोज दिया गया । कुछ किसान अपने मकान को खुद अपने हाथों गिरा दिए और अपने सामान के साथ गांव के अंदर जाते देखे गए l
जमीन को खाली करवाने के लिए राजस्व निरीक्षक के बाद कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी व दंगा नियंत्रण वाहन भी रहे।


कब्जा हटवाने पहुचे तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि केवल खाली जमीन पर ही प्रशासन ने कब्जा किया है। अन्य लोग स्वयं अपने अवैध जगह को खाली करने लगे। प्रशासन केवल बिना प्रयोग के खड़े दीवाल व खेत पर कब्जा किया है।

More From Author

नाला निर्माण होने से जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

लंका थाना प्रभारी द्वारा किया गया सघन चेकिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *