पिंडरा/संसद वाणी : करखियाव स्थित एग्रो पार्क में गुरुवार को उद्यमियों व कर्मचारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
एग्रो पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया के नेतृत्व में उद्योगपतियों ने मछलीशहर व वाराणसी तथा चंदौली क्षेत्र के चुनाव को देखते हुए 25 व एक जून को अपने अपने फैक्टरियों को बन्द रखने के निर्णय के साथ शत प्रतिशत मतदान करने की अपील कर्मचारियों से की। एग्रो पार्क के संरक्षक कमल अग्रवाल ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार 25 व एक जून की छुट्टी उसी की मान्य होगी जो अमित स्याही दिखायेगा। इस दौरान उद्यमी आनंद जायसवाल, शुभम अग्रवाल, कौस्तुभ अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, रवि गुप्ता, सौरभ सिंह समेत अनेक उद्यमी रहे।