पिंडरा/संसद वाणी : मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव के तैयारी के तहत गुरुवार को सायंकाल में सीडीओ ने पिंडरा विस क्षेत्र के मॉडल बूथ का निरीक्षण किया।
सीडीओ हिमांशु नागपाल गुरुवार को सायंकाल में पिंडरा विस क्षेत्र के स्वराजी देवी बालिका इंटर कालेज व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनने वाले मॉडल बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। उसके बाद बाबतपुर सिसवा स्थित प0 दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज पहुँचे। दोनो मतदान केंद्र मॉडल बूथ के रूप विकसित होने है। माडल बूथ के तैयारी को देखने सीडीओ पहुचे लेकिन तैयारी आधी अधूरी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और शुक्रवार को दोपहर तक मॉडल बूथ के तैयारी को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि मॉडल बूथ पर रेड कार्पेट के साथ छाजन, पानी पीने की समुचित व्यवस्था हो, साथ ही मुख्य द्वार को भव्य ढंग से सजाने का निर्देश दिया। पिंडरा के मॉडल बूथ की तैयारी पर सन्तोष जताया। इस दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे के अलावा अन्य कर्मचारी रहे।