पुलिस हिरासत में मंदिरों से सांई बाबा की प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा, बोले – जो डरा वह शिवभक्त नहीं

वाराणसी/संसद वाणी : वाराणसी के लोहटिया बड़ा गणेश मंदिर सहित कई मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा को वाराणसी कमिश्नरेट के एसओजी टीम ने उठा लिया. पहले उन्हें चितईपुर थाने ले जाया गया, जहां उनसे पुछताछ की गई. थाने पर मीडिया के पहुंचने के बाद उन्हें चौक थाने ले जाया गया. उधर साईं बाबा मूर्ति प्रकरण को लेकर पुजारी चैतन्यव्यास हनुमानजी आनंदमई मंदिर चौक ने थाने में लिखित तहरीर दी है.

मीडिया से बातचीत के दौरान अजय शर्मा ने कहा है कि उनका अभियान धीरे नहीं होगा. वह पुलिस से डरने वाले नहीं है. जो डर गया, वह सच्चा शिवभक्त नहीं हो सकता. चौक थाने में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अजय शर्मा को जेल भेजा जा रहा है. वही, समर्थक सोशल मीडिया पर अजय शर्मा के पक्ष में तरह-तरह के पोस्ट कर रहे है.

वहीं, बुधवार को वाराणसी में मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने को लेकर साईं भक्तों ने बैठक की थी.
बैठक के बाद “श्री साईं सेवक बनारस दल” का गठन किया था. साई मंदिरों की सुरक्षा को लेकर बैठक में चिंता जताई गई थी. बनारस और देश का माहौल खराब किए जाने की आशंका बताते हुए पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी.

More From Author

PM जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे NSUI के कार्यकर्ता पुलिस ने रोका तो फाड़ दिया ज्ञापन,बोले- निलंबन वापस न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन

करखियाव में बने पैक हाउस को शुरू करने की मांग, सौंपा पत्रक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *